जींद ।
हरियाणा रोडवेज ने 1000 बसों को दिल्ली के लिए रवाना किया है । ये सब बसें प्रवासी मजदूरों को यूपी और बिहार छोड़ने के लिए हरियाणा रोडवेज ने की इन बसों की व्यवस्था की है । ये बसे दिल्ली पहुंचेंगी वहां से इन परदेशियों को लेकर यूपी और बिहार के लिए रवाना की जाएँगी । जो जहाँ का परदेशी होगा उसे वही छोड़ दिया जायेगा । इस दौरान जींद से भी करीबन तीन दर्जन बसे रवाना ।