कैथल ।
कैथल के कुराड़ गावँ को लॉक डाउन करने के लिए गाँव के ही युवकों ने अनोखा तरीका अपनाया है । पूरे देशभर में करोना के चलते लॉक डाउन कर दिया गया है , लेकिन ग्रामीण लोगों में जागरूकता की कमी होने के कारण ग्रामीण घरों से बहार निकल रहे हैं इसी को लेकर गावँ के युवकों ने अनोखा तरीका अपनाते हुए गावँ के सभी रास्तो पर 2 – 2 युवकों को बैठा दिया है जो गावँ के लोगों को न बहार जाने देंगे व न बहार वालो को आने देंगे व सभी जरूरी सामानों की भी होम डिलीवरी की जा रही है । यह फैसला हरियाणा के कैथल जिले के गावँ कुराड़ के युवकों ने लिया । गावँ में एक वालंटियर टीम बनाई गई है ,टीम ने बताया कि मुख्य रूप से गावँ में तांश खेल रहे व हुक्का पी रहे लोगों को भी जागरूक किया गया है । व इसका असर भी देखा जा रहा है । ग्राम पंचायत के सहयोग से गावँ में सामानों की होम डिलीवरी भी यही वासिंटियर टीम करेगी व कहीं भी भीड़ को इक्कट्ठा नहीं होने देगी ।