चंंडीगढ़ ।
हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना रिलीफ फंड बनाने के बाद से लोग बढ़ चढ़ कर सरकार का सहयोग करने में जुटे हुए है । काफी संख्या में समाजसेवी , आम नागरिक भी सामने आ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के समर्थित जिला पार्षद भी इस मुहिम में सहयोग कर रहे हैं । इस कड़ी में हिसार जिले के वार्ड नंबर 28 से जिला पार्षद व ईनेलो की टिकट से चुनाव लड़ चुके जस्सी पेटवाड़ ने अपना 6 महीने का वेतन कोरोना रिलीफ फंड में देने की पहल की । इससे पहले भी वो अपने वेतन जरूरतमंद विधवा महिलाओं को देते आए हैं ।
वहीं जींद के वार्ड नंबर 14 के पार्षद सतपाल ने अपना 6 महीने का वेतन राहत कोष में देने की घोषणा की है । समाज में इस तरह की भयावह बीमारी से एकजुट होकर ही जंग जीती जा सकती है । जरूरतमंदो की सेवा करना भी समाज की भलाई के लिए काफी अच्छा होता है ।