चंडीगढ़ ।
हरियाणा सरकार के दावे इस कदर फेल हो रहे हैं कि सरकार बातें तो हवा -हवाई करती है लेकिन उसकी हकीकत जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं होती है । खुद मुख्यमंत्री दावे करते हैं कि वो बहुत सतर्क हैं राज्य में तैयारियों को लेकर लेकिन उनकी तैयारियों की धज्जियाँ उड़ रही है । मुख्यमंत्री ने आज खुद चंडीगढ़ में प्रैस कांफ्रेस के दौरान दो नंबर राज्य के लोगों के लिए जारी किए वो है 1100 और 1075 । मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दो नंबरों पर फोन करके कोई भी व्यक्ति सहायता लेना चाहे तो वो फोन कर सकता है । यह नंबर हर समय खुला रहेगा लेकिन जब दा मसला की टीम ने इस नंबर की रियल्टी जाननी चाही तो फोन को उठाया ही नहीं गया । दो बार फोन करने पर फोन का जवाब नहींं दिया गया ।
और अगर बात करें सरकार की कानून व्यवस्था की तो सरकार इसें मेंनटेन करने में बिलकुल विफल साबित हो रही है । जींद जिले में तो मनचले सरकारी निर्देशों के बाद भी सड़को पर घूमते दिखाई दे रहे तो वहीं डिप्टी सीएम के हल्के उचाना में तो मेन फाटक पर कुछ पुलिसकर्मी तैनात को कर रखे हैं लेकिन वो आराम से कुर्सी लगाकर बैठे दिखाई देते हैं । किसी को रोक लिया तो किसी को बिना टोके ही जाने दिया जा रहा है तो सरेआम रोड़ पर दुकानों में हुक्का चलता दिखाई दे रहा है । सरकार को लाॅ एंड आर्डर को मेंनटेन करने के लिए गंभीर तो होना ही पड़ेगा ।
ऐसे में अब देखना होगा कि कब सरकार की नींद टूटती है और कब लोगों को इस हेल्पलाईन का फायदा मिलता है ।