नई दिल्ली ।
प्रधानमंत्री ने आज देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज रात 12 बजे से सम्पूर्ण देश में सम्पूर्ण lockdown हों जाएगा । आज रात 12 बजे से घरों से बाहर निकलने पर पूर्ण पाबन्दी होंगी । ये एक तरह से कर्फ्यू ही है । ये एक रूप से सख्त होगा जिसमे किसी को नहीं बक्शा जाएगा , निश्चित तौर पर इसकी एक आर्थिक क़ीमत देश को भुगतनी पड़ेगी लेकिन एक एक नागरिक के जीवन को बचाना इस समय भारत सरकार की प्राथमिकता है । इसलिए मेरी आपसे प्रार्थना है हाथ जोड़ कर की आप इस समय देश में जहाँ भी हैं वहीं रहें ।अभी के हालत को देखते हुए ये लॉक डाउन 21 दिन का होगा ।आने वाले 21 दिन हर नागरिक के लिए हर परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और 21 दिन का समय बहुत अहम है । अगर 21 दिन नहीं सम्भले तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा । 21 दिनों के लिए बाहर निकलना भूल जाइए।
आज के फैसले ने देशव्यापी लॉक डाउन डे ने आपके दरवाज़े पर लक्ष्मण रेखा खींच दी है
विशेषज्ञो का कहना है की कोरोना के लक्षण दिखने में कई कई दिन भी लग जाते हैं – पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि WHO की रिपोर्ट कहती है एक व्यक्ति इस बीमारी को एक हफ्ते में सैंकड़ो लोगों तक पहुंचा देता है और आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कोरोना कितनी तेजी से फैलता है । ज़ब कोरोना ने फैलना शुरू किया तो चाइना, इटली में हालत बेकाबू हों गया जबकि उन देशो की स्वास्थय सेवाएं बेहतरीन मानी जाती हैं । इस स्तिथि में उम्मीद की किरण उन देशों से मिले अनुभव है और उन देशो में नागरिक हफ्तों तक घरों से बाहर नहीं निकले और निर्देशों का पालन किया और ये देश महामारी से बाहर आने की और बढ़ रहे हैं ।हमारे पास सिर्फ एक रास्ता है की चाहे हों जाए हमें बस घर में ही रहना है । समाज से दुरी बनानी है तभी कोरोना से बचा जा सकता है ।हम आज उस स्टेज पर हैं जहाँ हमारे आज के निर्देश तय करेंगे की हम किस तरफ जाएंगे ।