पानीपत ।
पानीपत के नौलथा गाँव में कोरोना पाजिटिव महिला मिलने के बाद से प्रशासन तुरंत हरकत में आया और पूरे गाँव को ही सील कर दिया । पूरे गाँव के चारों तरफ पुलिस को लगा दिया गया । इनमें 241 लोगों की जाँच की गई है । इसमें से 9 लोग संदिग्ध पाए गए हैं । ये सभी युवा है । सभी को फिलहाल आईशोलेसन में रखा गया है । डाॅक्टर लगातार जाँच में जुटे हुए है । सभी का अलग से रिकार्ड बनाया जा रहा है जिसमें सभी की डिटेल होगी ।