भोपाल ।
मध्य प्रदेश में एक बार फिर से शिवराज आ गया है और करीब 15 महीने बाद उन्होने एक बार फिर से सीएम पद की शपथ ली है । सोमवार को रात 9 बजे शिवराज का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जहाँ राज्यपाल लालजी टंडन ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलवाई । चौहान ने अकेले ही शपथ ली और कैबिनेट मंत्रियों को बाद में शपथ दिलवाई जाएगी । इससे पहले शिवराज को विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पार्टी का विधायक दल का नेता चुना गया । इससे पहले शिवराज तीन बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं । देखने वाली बात ये है कि मात्र आधा घंटे में ही पूरे कार्यक्रम को निपटा दिया गया ।