जींद ।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के उचाना हलके के गांव घोघडिंया के राजकीय कन्या हाई स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील बांटने के लिए इकट्ठा किया गया । इस स्कूल में पढ़ने वाले साठ से सत्तर बच्चों को बुलाया गया । स्कूल में एक जगह बैठ कर बच्चों ने मिड डे मील का स्वाद चखा मगर प्रशासन के द्वारा लगाई गई धारा 144 का उल्लंघन किया गया । सरकार को चाहिए एकमुश्त राशि बच्चो के खाते में डाल दे ताकि ना तो अध्यापकों में संक्रमण फैलने का डर रहे और ना ही बच्चों में इसका खौफ हो । सरकार को इस बारे में तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए और बच्चों के खाते में पैसे डाले जाने चाहिए ।