रोहतक ।
हरियाणा पुलिस के एएसआई से साढे़ 22 लाख रूपए ठगने का मामला सामने आया है । एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि वह झज्जर मे तैनात है । पीड़ित ने कहा कि आरोपी ने इसकी बेटी का एमबीबीएस मे दाखिला करवाने की बात कही और साढ़े 22 लाख रूपए माँग लिए । लेकिन जिस काॅलेज में उसकी बेटी ईशा का दाखिला करवाया वह तो मैडिकल काउंसिल आफ इंडिया से मान्यता प्राप्त ही नहीं है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है ।