Breaking News
Home / Breaking News / कोरोना के प्रकोप के चलते पांडु पिंडारा मेला रद्द

कोरोना के प्रकोप के चलते पांडु पिंडारा मेला रद्द

जींद  ।

कोरोना वायरस के चलते अमावश्या को लगने वाला पाण्डू पिण्डारा मेला हुआ स्थगित: डीसी आदित्य दहिया
जिलाधीश एवं उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया ने निर्देश जारी किये है कि मंगलवार को अमावश्या पर लगने वाला पाण्डू पिण्डारा मेला को कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया गया है। जिला में धारा 144 पहले ही लगाई गई है। इसके चलते जिला में सार्वजनिक स्थानों पर 2० या 2० से अधिक व्यक्तियों के एक साथ इक्ट्ठा होने पर रोक लगाई गई है। उन्होंने मेले के आयोजकों ,मन्दिर संचालकों, धार्मिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों से व जिला के आम लोगों से अपील की है कि वे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को न ठहराएं। उन्होंने कहा कि इस विषम प्रस्थिति में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
उन्होंने पाण्डू पिण्डारा में लगने वाले मेले को स्थगित करते हुए शान्ति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जुलाना के खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी को बतौर डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया हैँ।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');