चरखी दादरी ।
दादरी-दिल्ली मुख्य मार्ग पर गांव मोरवाला के समीप सड़क हादसा हो गया। वहीं हादसे में अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। मृतक की पहचान दादरी जिले के गांव मिर्च निवासी कृष्ण के रूप में हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मिर्च निवासी कृष्ण कुमार 21 मार्च को अपने परिचितों के पास बेटी के रिश्ते की बात करने के लिए गया हुआ था। जब वह देर सांय को बाइक पर सवार होकर वापिस आ रहा था। तभी एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में कृष्ण को गम्भीर चोटें लगी। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने घटना की सूचना अचीना ताल चौकी में दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां परिजन भी मौके पर पहुंचे।
अचीना ताल चौकी इंचार्ज जोरा ङ्क्षसह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में मृतक के भाई सोमबीर की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।