झज्जर ।
देश के अंदर जनता कर्फयू के कुछ ही घंटो बाद लोकडाउन का असर खत्म सा हो गया है । प्रदेश सरकार द्वारा लाॅकडाउन किए गए सात जिलों में आज का बंद कल के मुकाबले कम ही दिखाई दिया । आज शहर में दुकानें खुली नजर आई । वहीं शहर का बाजार 50 प्रतिशत खुला दिखाई दिया । शराब के ठेके भी खुले रहे और कल भी पूरे राज्य में शराब के ठेके खुले दिखाई दिए थे । जब ये बातें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो प्रशासन हरकत में आया और नींद टूटी । इस दौरान ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तहसीलदार पुलिस टीम के साथ दुकाने बंद कराते आये नज़र ।