मोहाली ।
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते जा रहे हैं संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह में पूरे पंजाब में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार ने लॉक डॉन की घोषणा की थी। लेकिन लॉक डाउन के बाद भी स्थिति काबू में नहाते देख पंजाब सरकार की ओर से कर्फ्यू का निर्णय लिया गया है। सुबह कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने स्थिति का जायजा लिया था और इस दौरान ये पाया गया था कि लोग निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं और राज्य में मामले बढ़ते ही जा रहे हैं जिसकी वजह से ये फैसला लेना पड़ा । सीएम ने कहा कि किसी भी स्तर पर लेकिन कर्फयू पालन करवाया जाए ।