चंडीगढ़ ब्यूरो ।
हरियाणा बिजली निगमों के कर्मचारी अब आनलाईन ट्रांसफर के विरोध में सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं । सरकार ने इन तबादलों के लिए आनलाइन एचआरएमएस डाटा तैयार करने के निर्देश दिए हैं । सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। 12 मार्च को बिजली वितरण निगमों के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक और प्रसारण व उत्पादन निगम के एमडी से मुलाकात कर जोखिम पूर्ण व तकनीकी विभाग होने का हवाला देते हुए आनलाईन तबादला नीति की खामियां गिना चुके हैं। साथ ही 18 मार्च को प्रदर्शन कर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सभी उपमंडल अधिकारियों को सौंपा जा चुका है।लांबा ने कहा कि अगर आनलाईन तबादले हुए तो हजारों की संख्या में एक्सीडेंट होना लाजिमी है। इसके अलावा लाइन ब्रेकडाउन होने पर फाल्ट ढूंढने और बिजली चालू करने में भी लंबा समय लग सकता है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।