नरवाना ।
नए बस स्टैंड के सामने दवाई विक्रेता फेस मास्क ब्लैक में बेच रहा था । जिस पर खाद्ययआपूर्ति विभाग ने कार्यवाही करते हुए मास्क सील कर रिपोर्ट बनाकर जिला खाद्यय एवं आपूर्ति विभाग को भेज दी गई। नरवाना सहायक खाद्यय एवं आपूर्ति अधिकारी सतीश कुमार सेतिया ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि दवाई विक्रेता ब्लैक में मास्क बेच रहा है। हमने नकली ग्राहक बनाकर भेजा तो वह एक मास्क के ₹20 ले रहा था । नकली ग्राहक को दुकानदार ने ₹100 के 5 मास्क दिए जिस पर हमने तुरंत उसे मौके पर मास्क बेचते पकड़ कर, मास्क सील कर विभाग को कार्यवाही के लिए भेज दिया ।