चंडीगढ़ ।
प्रधानमंत्री की अपील पर लोगों का सोशल मीडिया के साथ साथ जमीनी स्तर पर मिल रहा है । जनता कर्फयू के तहत लोगों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया है । तकरीबन शहरों में बाजार बंद है लेकिन कई शहरों में शराब की दुकानें खुली हैं और उन्हें कोई बंद करवाने वाला नहीं है । अगर सार्वजनिक स्थलों की बात करें तो हर जगह सन्नाटा ही पसरा हुआ है चाहे वो सड़क , बाजार , मंडी ,हाईवे , मंदिर सब बंद हैं । इस दौरान राज्य के सीएम भी दो बार बंद काआह्वान कर चुके है । प्रदेश में बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों ने आगे आकर इसका समर्थन किया और लोगों को मास्क भी वितरित किए। हरियाणा में किसी भी जगह जनता कर्फ्यू का विरोध नहीं हुआ। प्रदेश में हर किसी की जुबान पर किसी भी तरह इस बीमारी को हराने की चर्चा है। सरकार ने केंद्र सरकार से 5 और लैब की माँग की है ताकि राज्य में बीमारी को ठोस तरीके से हराने में निपटा जा सके । राज्य में यदि केसों की संख्या बढ़ती है तो अस्पतालों में रूटीन ओपीडी बंद की जा सकती है। सीएमओ को अपने स्तर पर बचाव के लिए सामान आदि खरीद करने की छूट गई है। सरकार ने एक दिन पहले ही ट्रीपल लेयर मास्क, एन-95 मास्क, पीपीई किट्स, वीटीएम मीडिया किट्स और हेंड सेनेटाइजर खरीद के टेंडर कर दिए हैं। ये सभी चीजें सात दिनों में पहुंचा दी जाएंगी।रेलवे ने भी पूरी तरह से रेल यातायात को बंद कर दिया है। हरियाणा की कई टैक्सी एसोसिएशन व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने छुट्टी का आह्वान किया है। प्राइवेट बस संचालकों ने भी बसें न चलाने का फैसला ले रखा है।