चंडीगढ़ ।
हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज प्रैस कांफ्रेस करते हुए राज्य के 7 जिलों में लाॅकडाउन की घोषणा की है । इनमें फरीदाबाद , गुरूग्राम . रोहतक , झज्जर , सोनीपत ,पानीपत , पंचकूला शामिल हैं । इन जिलों में जरूरी चीजों को छोड़कर बाकि पूरी तरह बंद रहेगा । मुक्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि लोग जैसे आज पालन कर रहे थे इस कर्फयू का उसी तरह आगे भी इसी तरह पालन करते रहे । प्रदेशवासियों का मैं धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने प्रधानमंत्री के कहने पर उनकी उम्मीदों पर खरा उतर कर दिखाया है ।
देखिए ये आदेश