नरवाना ।
जींद के नरवाना के फरैण गाँव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें एक 3 वर्षीय बच्चे तनुज की मौत हो गई और 4 घायल हो गए । कलौदा कलाँ के रहने वाले सुशील अपने पिता को दवाई दिलाने के लिए नरवाना आ रहे थे तो सुशील के भाई को 3 वर्षीय लड़का दादा के साथ बाहर जाने की जिद करने लगा । दादा ने पोते की जिद को देखते हुए उसको साथ ले लिया और नरवाना आ गए । इस दौरान दो अन्य भी कार में सवार हो गए । जब वो दवाई लेकर वापिस आ रहे थे तो फरैण कलाँ गाँव से कलोदा मार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई । इस हादसे में तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई और 4 घायल हो गए । घायलों को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया । बच्चे के दादा ने कहा कि उसका पोता तनुज हर समय उसके साथ रहता था । जहां वह जाता साथ जाने के लिए रोने लग जाता था। शनिवार को भी ऐसा ही हुआ। तनुज अपने दादा के साथ जाने की जिद में रोने लगा तो दादा को उसका रोना देखा नहीं गया और उसे भी कार में बैठा लिया। बीरा ने कहा कि शहर में आने तक तो सब ठीक ठाक था लेकिन गांव के पास लगते ही यह अनहोनी घटना घट गई। जिसने हमारे पोते की जान ले ली। तनुज की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है।