नई दिल्ली ।
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीटर पर खुद को कल शाम से कारंटिन कर लिया है । कल दुष्यंत सिंह के कोरोने पाजिटिव मिलने के बाद देश की राजनीति में भी हंगामा मच गया था । सैलजा ने ये लिखा ट्वीट करते हुए – ” 18 मार्च को माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा सांसदों को दिए गए भोज में मैंने भी शिरकत की थी और कुछ देर सांसद दुष्यंत सिंह से बातचीत की थी। इसी को देखते हुए एहतियात के तौर पर 20 तारीख की शाम से मैंने खुद को क्वारंटीन करने का निर्णय लिया है ” !