हिसार ।
हिसार। कोरोना वायरस को लेकर अब हिसार के सिविल अस्पताल व जिंदल अस्पताल की ओपीडी को बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू), गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (जीजेयू) को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं आपको बता दें कि सर्दी, जुकाम बुखार आदि सामान्य बीमारियों की जांच पहले की तरह दोनों अस्पताल में होती रहेगी। लोगों से अपील की जा रही है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। जितना हो सके घरे से ही काम करें।