कैथल ।
कलायत में हिसार -चंडीगढ़ मेन हाईवे पर एक ट्रैक्टर व बस की टक्कर हो गई । हादसा उस वक्त हुआ जब कैलरम गाँव के पास सिरसा डिपो की एक बस ने ट्रैक्टर व ट्राली को टक्कर मार दी । बस की स्पीड इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर के टक्कर लगते ही परखच्चे उड़ गए । इस हादसे में एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गए । घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हे कैथल के सिविल अस्पताल कैथल रैफर कर दिया । घटना दोपहर एक बजे की बताई जा रही है जब एक सिरसा डिपो की बस चंडीगढ़ से सिरसा जा रही थी । जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जाँच शुरू कर दी है ।