चंडीगढ़ ।
प्रधानमंत्री के जनता के नाम संदेश में किए गए आहवान जनता कर्फयू को देखते हुए हरियाणा रोडवेज ने भी बड़ा फैसला लिया है । रोडवेज ने कोरोना की रोकथाम के संदर्भ में सभी महाप्रबंधकों को आदेश जारी किए हैं व 22 मार्च को सुबह 7 से लेकर रात 9 बजे तक सभी बसों का संचालन रद्द करने का फैसला लिया है । यानि की 22 मार्च को रोडवेज बसों के पहिए थम जाएँगे । इस पत्र में लिखा गया है कि हरियाणा परिवहन विभाग के सभी कार्यालयों व बस अड्डों व बसों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए व हर रोज इन्हें सैनिटाइज किया जाए । वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी ड्राइविंग स्कूलों को अगले आदेशो तक बंद रखने का आदेश दिया है । देखिए ये पत्र ….