चंडीगढ़ ।
रोडवेज में सफर करने वाले हरियाणा वासियों के लिए एक बड़ी खबर आई है । रोडवेज अब किराया बढ़ाने जा रही है जिसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ने वाला है । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है । जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा । इस प्रस्ताव के पास होने के बाद किराए की नई शुल्क दरें लागू हो जाएंगी । संभावना है कि इस किराए को प्रति किलोमीटर 15 से 20 पैसे बढ़ाया जा सकता है । ऐसे में प्रदेश की रोडवेज के यात्रियों पर असर पड़ना लाजमी है क्योंकि प्रतिदिन लाखों लोग रोडवेज बसों में यात्रा करते हैं । वहीं दूसरी और वोल्वो एंव डिलक्स बसों का किराया इससे ज्यादा बढ़ाया जाएगा ।