चंडीगढ़ ।
चीन से फैले कोरोना वायरस का असर अब देश के लोगों के साथ साथ देश की अर्थव्यवस्था पर भी भारी देखने को मिलने लगा है । हिसार के खेदड़ थर्मल प्लांट में खराब पड़े ट्रांसफार्मर के पार्टस का सामान चीन से आता है जो कोरोना की वजह से आयात नहीं हो पा रहा है । थर्मल की 600 मेगावाट की यूनिट इस वजह से ठप पड़ी है और उत्पादन पर भारी असर देखने को मिला है । यह यूनिट दिसंबर से ठप पड़ी है । इसमें से 210 मेगावाट की यूनिट को पहले ही स्थाई रूप से बंद किया जा चुका है । यह यूनिट पिछले साल जनवरी से बंद पड़ी है और उत्पादन पर भारी देखने को मिल रहा है और अब एक यूनिट और बंद होने से थर्मल थम सा गया है । यमुनानगर की भी यूनिट बंद पड़ी है । गुरूवार को प्रदेश में डिमांड के मुकाबले 78 मेगावाट कम बिजली मिल रही थी ।
वहीं दूसरी और कोरोना की वजह से राष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर रोक लगा दी है और खिलाड़ी वहाँ प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे । सिर्फ ओलंपिक के लिए चयनित खिलाड़ियों को ही इसके लिए छूट प्राप्त है ।