चंडीगढ़ ।
हरियाणा के स्वास्थय मंत्री अनिल विज का बयान कोरोना के मौजूदा हालात पर ब्यान आया है कि अब तक 4 मरीज कोरोना के पाए गए हैंं । फिलहाल हमारे पास टैस्टिंग के लिए 2 लैब हैं । वहीं मेडिकल काॅलेजों पर बोलते हुए कहा कि दो और मेडिकल कालेज की जरूरत भेजी गई है । एहतियात के तौर पर पूरे हरियाणा में धारा 144 लागू कर दी गई है । पूरे प्रदेश में कहीं पर भी 20 से ज्यादा लोग इकठ्ठा नहीं हो पाएंगे । जरूरी उपकरण जो होते हैं जैसे की सैनेटाइजर व मास्क आदि कि किसी भी तरीके की कालाबाजारी ना हो इसके लिए सरकार तैयार है । पूरे हरियाणा में ऐसा कोई भी आदमी नहीं है जो ट्रेस ना हुआ हो सबको जो विदेश से आ रहे हैं उनको ट्रेस किया गया है । कोरोना पर पंचकुला की बात अफवाहें है जिनका हम जवाब नहीं देते । पूरे प्रदेश से कोई भी व्यक्ति 108 नंबर पर फोन करके विदेश से आए हुए व्यक्ति की जानकारी दे सकता है । जो भी व्यक्ति विदेश से आएगा उसको होम कोरोन्टाईन किया जाएगा और उसके हाथ पर मोहर लगाई जाएगी । ओपीडी सर्विस को दो शिफ्ट में बांट दिया गया है जो कि सूबह और शाम को चलेगी व ओपीडी चलती रहेंगी । अब तक 4539 कुल लोग हैं जिनकी जांच की गई है । इनमें से 56 के करीब संदिग्ध थे 32 उनमें से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं 24 अभी फिलहाल एडमिट है । इस पूरे मामले को देखते हुए राजीव अरोड़ा को नोडल आफिसर नियुक्त किया और कोई भी आदेश उनसे पूछ कर जारी किए जाएंगे । प्रदेश के अस्पतालों में 2472 बेड आइसोलेशन के लिए रिजर्व कर दिए है । 6013 बेड कोरोन्टाईन के लिए हैं ताकि अच्छे तरीके से जाँच की जाए ।