करनाल ।
सीएम सिटी करनाल से एक नया मामला सामने आया है जहाँ सैक्टर -13 निवासी एक युवक से एक ठग ने उसके दोस्त की आवाज में बात कर 69 हजार रूपए युवक के खाते से निकाल लिए । सैक्टर -13 के रहने वाले सुनील वर्मा ने बताया कि 17 दिसंबर शाम को उसके पास फोन आया कि मै मीना बोल रहा हूँ । किसी फौजी का मर्चेंट कार्ड है उसे 20 हजार रूपए लेने हैं । खाते में नहीं आ रहे कोई तकनीकी समस्या है । अपना बैंक खाता नंबर देदो और फिर उसे ट्रांसफर कर देना । व्यक्ति ने बताया कि मीना उसका खास दोस्त है और जयपुर में मैनेजर के पद पर तैनात है । उसे लगा कि उसका दोस्त ही है और उसने अपना एटीएम नंबर व कोड शेयर कर दिया । पुलिस ने मोबाईल नंबर के आधार पर केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है ।