चंडीगढ़ ।
हरियाणा के परिवहन विभाग के बेड़े मे 12 वोल्वो बसें शामिल हो गई हैं व बाकि बची हुई 6 वोल्वो बसें भी जल्द ही बेड़े में शामिल होंगी व इनकी खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । दो वोल्वो बसों को बुधवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । दोनो में से एक बस चंडीगढ़ से फरीदाबाद के लिए तो दूसरी दिल्ली के लिए चलेगी । आपको बता दें कि परिवहन मंत्री ने 38 बसें वोल्वो बसें खरीदे जाने की घोषणा की थी जिनको अमलीजामा पहनाया जाने लगा है । इस समय पुरानी 38 वोल्वो बसें हैं जो अपना समय पूरा कर चुकी है । संभावना है कि इन बसों को प्रदेश के बाकि हिस्सों में चलाया जा सकता है ।
जल्द ही होगी नए कर्मचारियों की भर्ती
परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश परिवहन विभाग में खाली पड़े पदों पर जल्द ही कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी । इसमें चालक , परिचालक , मोटर व्हीकल अफसर , यार्ड मास्टर आदि के पद शामिल हैं जिन पर भर्ती की जानी है । इन पदों पर भर्ती होते ही विभाग के कार्यों में तेजी आएगी तो वहीं रोडवेज पर से काम का प्रैशर बंट जाएगा । कोरोना पर उन्होंने सभी अधिकारियों को हिदायत दी की सभी कर्मचारियों को इसके बारे में जागरूक किया जाए । बस स्टैंडो की साफ -सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए । बल्लभगढ़ बस अड्डे को भी पीपीपी मोड पर विकसित करने की बात कही ।