Breaking News
Home / Breaking News / घर बैठ कर ही करें बिजली की शिकायत , कोरोना के संबंध में बिजली विभाग की हिदायत

घर बैठ कर ही करें बिजली की शिकायत , कोरोना के संबंध में बिजली विभाग की हिदायत

चंडीगढ़ ।

कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए हरियाणा की बिजली वितरण कंपनियों ने बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि अपनी शिकायतों के लिए बिजली निगम के कार्यालयों में जाने से परहेज करें। बिजली  बाधित होने पर बिजली उपभोक्ता अपनी शिकायत के लिए हैल्पलाइन नंबर 1912 अथवा ईमेल 1912@uhbvn.org.in या 1912@dhbvn.org.in का इस्तेमाल करके अपनी शिकायत दर्ज कराए ।  शिकायत मिलते ही तुरन्त उसकी शिकायत का निवारण किया जाएगा ।

साथ ही बिजली बिलों की अदायगी भी ऑनलाइन माध्यमों से करें। बिजली बिलों की अदायगी निगमों की वैबसाईट, पेटीएम, गुगल पे, फ़ोन पे अथवा अन्य ऑन लाइन माध्यमों से किया  जा सकता  है।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) ने बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए कहा है कि विभिन्न सेवाएं जैसे कि लोड बढ़वाने, नया कनेक्शन लेने, सोलर प्लांट लगाने व अन्य सभी कार्यों के लिए यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन की वेबसाइट www.uhbvn.org.in और  www.dhbvn.org.in पर अपना आवदेन ऑनलाइन करें।

बिजली वितरण निगमों के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने इस संदर्भ में कहा है कि बिजली बिलों के रूप में प्रतिमाह मिलने वाला 60 प्रतिशत से अधिक राजस्व ऑनलाइन माध्यमों से ही मिलता है। इसलिए बिजली बिलों की अदायगी ऑनलाइन माध्यमों से करें तथा शिकायतों के निवारण के लिए हैल्पलाइन नंबर 1912 का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि पहले भी बिजली उपभोक्ता इस हैल्पलाइन का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए इस समय इन माध्यमों का और अधिक इस्तेमाल करें ताकि निगम के कार्यालयों में जाने से बचा जा सके। साथ ही उन्होंने अपने व आसपास के सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी, ताकि इस महामारी को खत्म किया जा सके।

 

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');