चंडीगढ़ ।
हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने ताजा आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूलों को पूरी तरह बंद रखा जाए । शिक्षकों को आदेश है कि वो जरूरी काम घर से बैठ कर ही करें । इससे पहले बोर्ड ने शिक्षकों को अपने मूल स्कूलों में लौटने का आदेश दिया था व बच्चों की परीक्षाएँ स्थगित कर दी थी । आपको बता दें कि कोरोना के संदर्भ में कोर्ट ने भी अपना वर्क सस्पेंड जारी करने की सूचनाएँ मिल रही है तो वहीं परिवहन विभाग में भी सभी तरह की अपीलें जिला मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से करने की अपील की है ।
वहीं दूसरी तरफ उधमियों ने भी अपील की है कि देश को दो सप्ताह के लिए लाॅकडाउन कर दिया जाए । रिलायंस ने बड़ा कदम उठाते हुए कहा है कि 2 लाख कर्मचारियों को घर से बैठकर ही काम करने के आदेश जारी कर दिए है ।