यमुनानगर ।
यमुनानगर से एक गंभीर मामला सामने आया है जहाँ पुलिस की सीआईए विंग में तैनात दो कर्मियों पर रेप के प्रयास व रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं तो वहीं इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया व डीएसपी को डिपार्टमेंटल जाँच के आदेश दिए हैं । एक महिला ने एसपी व सीएम विंडो पर दी शिकायत में बताया कि उसकी चाय की दुकान है । उसके पति ने किसी को मोबाईल बेचा था जो चोरी का था । 7 फरवरी को पुलिस आई और हेल्पर को उठा ले गई । महिला ने एएसआई राजेंद्न से कहा कि वो बेकसूर है । उसने राजेंद्र को छोड़ने के नाम पर 30 हजार रूपए मांगे । मना करने पर राजेंद्र के साथ आए मुलाजिम शमशेर राणा ने संबंध बनाने का दबाव बनाया । बाद में वह अपने किसी जानकार से 20 हजार रूपए लेकर आई जिसमें से 16 हजार रूपए उसने शमशेर को दे दिए । तब जाकर उन्होंने हैल्पर को छोड़ा लेकिन संबंध बनाने का दबाव बनाते रहे ।