Breaking News
Home / Breaking News / कैथल में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ , साढ़े 5 लाख के नकली नोट बरामद

कैथल में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ , साढ़े 5 लाख के नकली नोट बरामद

कैथल ।

हरियाणा के कैथल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ कैथल पुलिस ने एक नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है  ।  इस मामले  में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से साढ़े 5 लाख के नकली नोट बरामद किए गए हैं । इस मामले में कैथल एसपी शशांक कुमार सावन ने प्रैस कांफ्रेस कर मामले का खुलासा किया  ।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पिछले 6 महीने से नकली नोट बनाने का काम कर रहे थे  ।  इनसे रिकवरी के दौरान एक ही सीरीयल नंबर के नोट बरामद किए गए हैं ।  ये अभी तक इतने उच्च स्तर के नोट बनाने में कामयाब नहीं हुए थे  ।    इतना स्तर छोटा था और ये देखते ही पहचान में  आ सकते हैं  ।  सभी आरोपी क्योड़क , जसवंती व कठवाड़ गाँव के रहने वाले हैं  ।  कैथल की सीआई टीम बधाई की पात्र है जिन्होंने इस गिरोह को पकड़ा है ।  एसपी ने बताया कि इन आरोपियों में  से 2 पर पहले भी लड़ाई – झगड़े का केस दर्ज है  ।  अभी तक इन्होंने सप्लाई करना शुरू नहीं किया था और नोटों को ये खुद ही चला रहे थे । सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा ताकि मामले में इस पूरे गिरोह का खुलासा हो सके कि कौन कौन इस गिरोह में शामिल हैं ।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');