कैथल ।
हरियाणा के कैथल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ कैथल पुलिस ने एक नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है । इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से साढ़े 5 लाख के नकली नोट बरामद किए गए हैं । इस मामले में कैथल एसपी शशांक कुमार सावन ने प्रैस कांफ्रेस कर मामले का खुलासा किया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पिछले 6 महीने से नकली नोट बनाने का काम कर रहे थे । इनसे रिकवरी के दौरान एक ही सीरीयल नंबर के नोट बरामद किए गए हैं । ये अभी तक इतने उच्च स्तर के नोट बनाने में कामयाब नहीं हुए थे । इतना स्तर छोटा था और ये देखते ही पहचान में आ सकते हैं । सभी आरोपी क्योड़क , जसवंती व कठवाड़ गाँव के रहने वाले हैं । कैथल की सीआई टीम बधाई की पात्र है जिन्होंने इस गिरोह को पकड़ा है । एसपी ने बताया कि इन आरोपियों में से 2 पर पहले भी लड़ाई – झगड़े का केस दर्ज है । अभी तक इन्होंने सप्लाई करना शुरू नहीं किया था और नोटों को ये खुद ही चला रहे थे । सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा ताकि मामले में इस पूरे गिरोह का खुलासा हो सके कि कौन कौन इस गिरोह में शामिल हैं ।