कैथल
कैथल सीआईए-1 पुलिस द्वारा सांयकालीन गश्त के दौरान खनौरी बाईपास पर किसी वाहन के इंतजार में खड़े एक असामाजिक तत्व को काबु किया है जिसके कब्जे से 315 बोर का एक अवैध पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गये है। जांच के दौरान उक्त आरोपी करीब एक वर्ष पुर्व कलायत में एक युवक पर अवैध पिस्तौल से गोली मारकर जानलेवा हमला करने के मामले में अभी तक काबु नहीं आ सका था, जिसे अदालत द्वारा भगौड़ा करार दिया जा चुका था। मंगलवार को अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी शशांक कुमार सावन के दिशा निर्देश तहत सीआईए टीम सांयकालीन गश्त करते हुए खुराना रोड़ कैथल मौजूद थी। सुत्रों से एक गुप्त जानकारी मिलने पर पुलिस ने बाइपास रोड ड्रेन पुली के पास बैठे एक संदिगध युवक को काबु किया जिसकी पहचान राजेश उर्फ राजु निवासी बात्ता के रुप में हुई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक अवैध लोडिड पिस्तौल व एक अन्य जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थाना शहर में शस्त्र अधिनियम तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौके पर पहुंचे सीआईए-वन के सबइंस्पैक्टर कश्मीर सिंह द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच के दौरान पता चला कि 18 जनवरी 2019 को किसी रंजिश के चलते आरोपी व उसके साथियों द्वारा नवीन निवासी कलायत तथा उसके दो अन्य साथियों पर अवैध पिस्तौल तथा गंडासी से हमला कर दिया गया। जिसमें आरोपियों द्वारा दागी गई एक गोली सतबीर उर्फ सोनु निवासी कलायत के पेट में लगी। एक आोरपी राजेश बात्ता अभी तक काबु नहीं आ सका था जिसे अदालत द्वारा भगौड़ा करार दिया जा चुका था। आरोपी मंगलवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
जांच के दौरान पता चला कि 18 जनवरी 2019 को किसी रंजिश के चलते आरोपी व उसके साथियों द्वारा नवीन निवासी कलायत तथा उसके दो अन्य साथियों पर अवैध पिस्तौल तथा गंडासी से हमला कर दिया गया। जिसमें आरोपियों द्वारा दागी गई एक गोली सतबीर उर्फ सोनु निवासी कलायत के पेट में लगी। एक आोरपी राजेश बात्ता अभी तक काबु नहीं आ सका था जिसे अदालत द्वारा भगौड़ा करार दिया जा चुका था। आरोपी मंगलवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।