करनाल ।
करनाल में पिछले दिनों हुई जज के पति की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है जहाँ जज के पति का दोस्त ही उसका हत्यारा निकला । आपको बता दें कि बीते शनिवार को करनाल के गाँव औगंद के पास गाड़ी में जज पवनदीप कौर के पति रवि वर्मा की डेड बाॅडी मिली थी । पुलिस ने करनाल के ही अलीपुर निवासी धर्मपाल को देर रात पिहोवा के पास से गिरफ्तार कर लिया । थाना प्रभारी ने बताया कि जब रवि वर्मा की काॅल डिटेल खंगाली गई तो सबसे ज्यादा बातचीत रवि वर्मा के साथ मिली । काॅल ट्रेस करते हुए पुलिस पिहोवा की एक दुकान में पहुंची जहाँ से आरोपी को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि दोनों की दोस्ती मोहाली के नशा मुक्ति केंद्र में हुई थी । शनिवार को दोनोंं अंबाला गए थे । वहीं से आते समय दोनों ने चिट्टा खरीदा । आते समय शाहाबाद के पास दोनों ने एक दूसरे को इंजेक्शन लगाया । रवि को ज्यादा नशा होने के कारण कार को चलाकर धर्मपाल औगेद के पास ले आया और रवि को गाड़ी में बंद करके फरार हो गया ।