नई दिल्ली ।
देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के राज्यसभा जाने पर पूर्व जस्टिस मारकंडेय काटजू ने ट्वीटर पर बड़ा हमला किया है । काटजू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि –
“मैं 20 वर्ष अधिवक्ता और 20 वर्ष जज रहा। मैं कई अच्छे जजों और कई बुरे जजों को जानता हूं। लेकिन मैंने कभी भी भारतीय न्यायपालिका में किसी भी जज को इस यौन विकृत रंजन गोगोई जैसा बेशर्म और लज्जास्पद नहीं पाया। शायद ही कोई ऐसा दुर्गुण है जो इस आदमी में नहीं था।
और अब यह दुर्जन और धूर्त व्यक्ति (rascal and rogue) भारतीय संसद् की शोभा बढ़ाने वाला है।
काटजू ने कहा कि ऐसे धूर्त लोग अब संसद की शोभा बढ़ाएंगे । आपको बता दें कि गोगोई को राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति ने नामांकित किया था । गोगोई वही जज जिन्होंने 161 वर्ष पुराने अयोध्या राम मंदिर पर फैसला सुनाया था और राफेल खरीद मामले में केंद्र सरकार को क्लीन चिट दी थी ।