Breaking News
Home / Breaking News / पिता की मौत के कलेम में हिस्सा देने का बहाना बना 41 लाख ठगे

पिता की मौत के कलेम में हिस्सा देने का बहाना बना 41 लाख ठगे

अंबाला ।

अंबाला शहर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहाँ एक व्यक्ति से उसकी फेसबुक फ्रेंड ने 41 लाख की ठगी कर ली । दरअसल  अंबाला शहर में सुभाष चंद्र नाम के एक आदमी की एक मोबाईलों की दुकान है और उसके पास फेसबुक पर एक फ्रेंड रिकवेस्ट आई  । आईडी का नाम अनिता थोमस लिखा हुआ था ।  धीरे धीरे युवती ने व्यक्ति को ऐसा फंसाया कि व्यक्ति को समझ ही नहीं आया कि उसके साथ ठगी हुई है । युवती ने अपने आप को अमेरिका में रहने वाली बताया  ।  उसने बताया कि भारतीय रेलवे में उसके कांट्रेक्टर पिता की मौत पर  उसे 7 करोड़ रूपए क्लेम के मिलने हैं और वो उसे आधा दे देगी  ।  इस ठगी में महिला अकेली शामिल नहीं थी बल्कि पूरे गिरोह ने उसे उलझाया  ।  एक ठग ने तो अपने वहाट्सएप पर प्रोफाईल चित्र भी रिजर्व बैंक के गवर्नर का लगा रखा था  ।  अब पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 8 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है  ।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');