अंबाला ।
अंबाला शहर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहाँ एक व्यक्ति से उसकी फेसबुक फ्रेंड ने 41 लाख की ठगी कर ली । दरअसल अंबाला शहर में सुभाष चंद्र नाम के एक आदमी की एक मोबाईलों की दुकान है और उसके पास फेसबुक पर एक फ्रेंड रिकवेस्ट आई । आईडी का नाम अनिता थोमस लिखा हुआ था । धीरे धीरे युवती ने व्यक्ति को ऐसा फंसाया कि व्यक्ति को समझ ही नहीं आया कि उसके साथ ठगी हुई है । युवती ने अपने आप को अमेरिका में रहने वाली बताया । उसने बताया कि भारतीय रेलवे में उसके कांट्रेक्टर पिता की मौत पर उसे 7 करोड़ रूपए क्लेम के मिलने हैं और वो उसे आधा दे देगी । इस ठगी में महिला अकेली शामिल नहीं थी बल्कि पूरे गिरोह ने उसे उलझाया । एक ठग ने तो अपने वहाट्सएप पर प्रोफाईल चित्र भी रिजर्व बैंक के गवर्नर का लगा रखा था । अब पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 8 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है ।