कोरोना वायरस के चलते एचईआरसी 31 मार्च तक नहीं सुनेगा कोई याचिका
पहले से निर्धारित मार्च माह की सभी हियरिंग को 31 मार्च तक किया स्थगित
चंडीगढ़ – विश्वव्यापी कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) ने निर्णय लिया है कि 31 मार्च तक किसी पीटिशन की कोई हियरिंग नहीं होगी। याचिकाओं की पहले से जो हियरिंग मार्च माह में थी, उन सभी हियरिंग को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है।
एचईआरसी के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं जिसमें कहा गया है कि मार्च माह की सभी हियरिंग 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई हैं, याचिकाकर्ताओं को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।