नई दिल्ली ।
देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एंव राम मंदिर फैसले के लिए मशहूर हुए रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया है । उनको राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नामांकित किया है । गोगोई के कार्यकाल के दौरान कई अहम फैसले हुए हैं जिसमें कई वर्षों से लंबित राम मंदिर फैसला भी गोगोई ने ही सुनाया था । इसके साथ साथ गोगोई के कार्यकाल के दौरान ही राफेल खरीद मामले में सरकार को क्लीन चिट मिली थी व लंबे अरसे से असम में एनआरसी को लागू करवाया था ।