चंडीगढ़ ।
भिवानी जिले की सीट बवानीखेड़ा से भाजपा विधायक विशंभर वाल्मीकि से अभद्र व्यवहार के मामले में गृह मंत्री विज ने एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया । विधायक ने इसकी शिकायत अनिल विज को सौंपी थी । इसकी साथ ही उन्होंने डीजीपी को मामले की जाँच करके रिपोर्ट देने के भी आदेश जारी किए हैं । विधायक ने शिकायत में कहा है कि गुजरानी पुलिस चौकी के पास पुलिस ने नाका लगाया हुआ था । वहाँ एएसआई रमेश कुमार ने नाका लगाया हुआ था तो उन्होंने जाँच के लिए गाड़ी रूकवाई और विधायक को बाहर आने के लिए कहा । जब विधायक ने कहा कि वो विधायक है तो एएसआई ने उन्हें अपशब्द कहे । जिसके बाद विधायक ने विज को इसकी शिकायत सौंपी ।