कैथल ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य एंव पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने गठबंधन सरकार को घेरते हुए बड़ा हमला बोला । सुरजेवाला ने कहा है कि एक तरफ तो किसान बेमौसमी बारिश से ग्रस्त है तो वहींं दूसरी तरफ सीएम मनोहर लाल खट्टर मेलों में ऊँट की सवारी कर रहे हैं । सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है और किसानों की खराब हुई फसल का मुआवजे का अभी तक सरकार ने एक रूपया भी किसानों को नहीं दिया गया है ।
सुरजेवाला ने कहा कि एक तो किसानों को दफ्तरों के चक्कर कटवाकर वैसे ही परेशान किया जा रहा है तो वहीं फसल बीमा तो कर दिया फसलों का लेकिन अब मुआवजा देने से परहेज किया जा रहा है । सुरजेवाला कैथल में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे ।