चंडीगढ़ ।
हरियाणा सरकार ने प्रदेश का वन क्षेत्र बढ़ाने का फैसला लिया है जिसे अब बढ़ाकर साढ़े 6 फीसदी से 10 फीसदी किया जाएगा । इस फैसले की शुरूआत करीब 1100 गाँवो के हरा – भरा करने से होगी और इसके लिए 50 गाँवो का चयन कर लिया गया है । इस कार्य को पूर्ण रूप देने के लिए जल्द ही वन विभाग के अधिकारियों की जिला उपायुक्तों के साथ बैठक होगी ।
इस संदर्भ में 1100 ग्रीन वालिंटियर भी तैयार किए जाएंगे । स्कूल व काॅलजों में साप्ताहिक पाठशालाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें पौधों से होने वाले फायदों के बारों में बच्चों को बताया जाएगा ताकि विधार्थी प्रकृति के बारे में जान सकें और प्राकृतिक साधनों को संजो कर रख सकें । वन मंत्री के निर्देश पर इस योजना को तैयार किया गया है । मुख्यमंत्री ने हाल ही में घोषित किए बजट में वनो पर ज्यादा खर्च करने की बात कही थी ।