पलवल ।
पलवल के गाँव भिडूकी में एक किसान की हृदयघात से मौत हो गई । किसान पिछले दिनों हुई बेमौसमी बारिश से फसल में हुई बर्बादी से मानसिक तनाव में था । किसान को गुजारे कि चिंता सताने लगी थी जिसकी वजह से वो बेचैन रहने लगा था । मृतक किसान के बच्चों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक लेखन शाम को खेत जाने की बात कहकर निकला था लेकिन देर रात को भी वापिस नहीं लौटा । सुबह जब परिवार के सदस्य खेत में पहुंचे तो लेखन मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ा था ।