फरीदाबाद ।
फरीदाबाद के सैक्टर -12 स्थित कोर्ट में 14 साल पहले हुए गोलीकांड में न्यायाधीश राजेश गर्ग की कोर्ट ने 6 साल की सजा व 3-3 हजार रूपए जुर्माना लगाया । दोषियों में फरीदाबाद बार एसोसिएशन के 2 पूर्व प्रधान शामिल हैं । दोपहर करीब साढ़े बारह बजे चारों आरोपी ओपी शर्मा ,एलएन पराशर , गौरव शर्मा व कैलाश वशिष्ठ को कोर्ट में पेश किया गया । मामला 31 मार्च 2006 का है जब बार एसोसिएशन के दो गुटों में पार्किंग व कैंटीन को लेकर विवाद हो गया था और गोली चलने लगी थी । पूरे मामले में 25 लोगों को आरोपी बनाया गया था जिसमें से 24 के खिलाफ ट्रायल चला था और 20 आरोपी बरी हो चुके थे ।