यमुनानगर ।
यमुनानगर के स्वामी विवेकानंद स्कूल की प्रिंसिपल रितु छाबड़ा की हत्या करने वाले आरोपी को एडीजे नेहा नौरिया की अदालत ने कठोर कारावास की सजा सुनाई व 10 हजार रूपए जुर्माना लगाया । उसे 25 फरवरी को पायल बंसल की अदालत ने दोषी करार दिया था । मृतका के पति राजेश छाबड़ा ने कहा कि यदि हत्यारे को फाँसी की सजा होती तो उन्हें ज्यादा सुकून मिलता ।
मामला 20 जनवरी 2018 को जब आरोपी शिवांश पेरेंट टीचर मीटिंग के दिन प्रैक्टिकल पर साइन करवाने के लिए आया था । मैडम के द्वारा साइन ना करने पर उसने अपने पिता की लाईसेंसी रिवाल्वर से हत्या कर दी थी और रिवाल्वर लहराते हुए फरार हो गया था । पुलिस ने उसके पिता को भी गिरफ्तार किया था लेकिन सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था ।