जम्मू कश्मीर ।
जम्मू कश्मीर की राजनीति के धुरंधर नेता व नेशनल कांफ्रेस के सीनियर नेता को आज रिहा कर दिया गया । वे अगस्त 2019 से नजरबंध थे । जम्मू कश्मीर सरकार की और से पत्र से उनकी रिहाई का पत्र जारी हुआ था । रिहा होते ही अबदुल्ला ने कहा कि – ” मैं आभारी हूँ उन लोगों का जिन्होंने हमारी आजादी के लड़ाई में उनके पक्ष में बोले लेकिन ये पूर्ण तब हो पाएगा जब हमारे सारे नेता रिहा हो जाएँगे । मैं तब तक किसी भी राजनीतिक मसले पर अपने विचार नहीं रखूंगा जब तक कि सभी को रिहा नहीं कर दिया जाता । कहा कि आज मेरे पास शब्द नहीं है आज मैं रिहा हो गया हूँ । अब मैं दिल्ली जाकर संसद में आप सभी की आवाज को उठा सकूंगा ” ।
आपको बता दें कि जब से जम्मू कश्मीर में नागरिकता नियम को तोड़ने के बाद उन्हें केंद्र शासित राज्य बनाया गया था तभी से जम्मू के तमाम बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था ।