कुरूक्षेत्र ।
हरियाणा एसटीएफ को आज बड़ी कामयाबी मिली जहाँ नशा तस्करों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया व उनके कब्जे से 66000 प्रतिबंधित नशीली गोलियाँ व 40 पेटी अवैध शराब बरामद की है । इनमें से अलप्राज्म की 57600 गोलियाँ व ट्रामाडोल की 8640 गोलियाँ बरामद की है । दोनों आरोपी कालू राम व धर्मपाल ठास्का मिर्जी के रहने वाले हैं ।
इस अवैध सामान की बरामदगी एसटीएफ अंबाला ने आरोपी कालू के घर से की है । दोनों को गिरफ्तार करके मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।