रोहतक
हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड भिवानी का आज चल रहा फिजिकल एजुकेशन का पेपर भी आउट हो गया । परीक्षा शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही सोशल मीडिया वहाट्सएप के माध्यम से लीक हो गया । परीक्षा के सभी सैट एकाएक सोशल मीडिया पर उपल्बध हो गए । सरकारी सिस्टम के नकल रहित दावों की जमकर धज्जियाँ उड़ रही हैं । कल दसवीं का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र भी वायरल हो गया था ।