चंडीगढ़ ।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री को हिंदी में अध्यापक तक नहीं लिखना आता है । जी हाँ , ये सच है । सरकार दावे करती है कि सूबे के सरकारी स्कूलों को सुधारने की लेकिन सरकार के शिक्षा विभाग के मुखिया को ही अध्यापक तक नहीं लिखना आता । ऐसे में सरकार पर ही सवाल उठता है कि क्या सरकार इतनी भी काबिल नहीं है कि वो अध्यापक शब्द तक न लिख पाए जबकि अध्यापक वो शब्द होता है जो मनुष्य के शुरूआत से लेकर अंत तक सिखाने का काम करता है विभिन्न रूपों में ।
हुआ यूं कि शिक्षा मंत्री ने होली से पहले वाले दिन यमुनानगर के इब्राहिमपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय में रेड मार दी । इस दौरान स्कूल स्टाॅफ के कई सदस्य गैर हाजिर मिले । इस दौरान मंत्री महोदय ने बिना छुट्टी लिए गायब मिले प्राइमरी हैड को सस्पेंड कर दिया था और दो अन्य शिक्षकों को रिलीव कर दिया गया था ।
जब कार्रवाई खत्म हुई तो शिक्षा मंत्री के हस्ताक्षर के ऊपर लिखी गई विभागीय कार्रवाई की लाईनों में 6 गलतियाँ थी ।