चंडीगढ़ ।
रोहतक लोकसभा से पूर्व सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने अपना नामांकन दाखिल किया । दीपेंद्र को कल शाम ही कांग्रेस की और से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया गया था जिसके बाद हुड्डा गुट में खुशी की लहर फैल गई थी । वहीं कांग्रेसी नेताओं की और से दावा किया जा रहा है कि राज्यसभा की वोटिंग के दौरान वो 36 वोट हासिल करेंगे जबकि कांग्रेस के 31 विधायक हैं । इसे हुड्डा गुट की कूटनीतिक जीत मान कर भी चला जा रहा है क्योंकि दीपेंद्र के मुकाबले में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा थी किंतु पिछले 24 घंटे में ऐसा रणनीतिक घटनाक्रम हुआ कि दीपेंद्र का नाम सैलजा से ज्यादा हैवी हो गया ।
नामांकन के अवसर पर उनके साथ पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ,पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल , पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद समेत तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे । वहीं दूसरी और कुमारी सैलजा ने दीपेंद्र को उम्मीदवार चुने जाने पर ट्वीट करके उनको बधाई दी ।