महम ।
हरियाणा में राज्यसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सियासी चाणक्य अपना अपना गुणा भाग करने में जुट गए हैं । भाजपा और कांग्रेस ने बीते दिन अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है और सियासी अखाड़े में छलांग लगा दी है । वहीं दूसरी और महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भी अपने सियासी पत्ते खोल दिए है और हुड्डा गुट के साथ आने का मन बना लिया है । कुंडू ने राज्यसभा चुनाव में दीपेंद्र को समर्थन देने की घोषणा कर दी है ।
कुंडू ने कहा कि वह राज्यसभा चुनाव में दीपेंद्र को वोट देंगे । वहीं हुड्डा गुट दावा कर रहा है कि 31 कांग्रेस के विधायकों के साथ साथ तीन निर्दलीय विधायक व दो जजपा के विधायक के उन्हें वोट देंगे । इस आधार पर कांग्रेस ने 36 वोट लेने का दावा किया है ।