भिवानी ।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड की चल रही दसवीं व बाहरवीं की परीक्षाओं ने अपने आप में एक रिकार्ड बना दिया है लेकिन रिकार्ड एक ऐसी बुराई का जिसका नुकसान आने वाली कई पीढ़ियाँ चुकाती हैं । शिक्षा बोर्ड की दस मार्च से शुरू हुई परीक्षाओं के पेपर लीक होने की खबरें सुर्खियों मे रही हैं । अबकी बार बोर्ड की इंतजामों का दावा इस तरह फेल हो रहा है कि हर पेपर कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्मो पर आ जाता है । बुधवार को गणित का पेपर जिसका कोड 4931 se/tb कुछ ही मिनटों बाद लीक हो गया ।
नकल गिरोह ने बोर्ड प्रशासन के इस कदर नाक में दम कर दिया है कि बोर्ड चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा है और किरकरी हो रही है । बोर्ड की ये परीक्षाएँ 3 मार्च से जारी हैं । आउट हुए पेपर की पुष्टि भी खुद बोर्ड चेयरमैन ने की है हालांकि बोर्ड ने दावा किया है कि जो भी इन सभी के पीछे दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा ।